गुमला, जनवरी 4 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के गायब होने का मामला सामने आया है। मामले के प्रकाश में आने के बाद पीड़िता के पिता ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी करीब एक सप्ताह पूर्व अचानक लापता हो गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशांत नामक एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पिता ने पुलिस को आरोपी युवक का नाम,पता और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है, ताकि मामले की जांच में सहूलियत हो सके।पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी पढ़ाई के सिलसिले में गुमला में रहकर कॉलेज और हॉस्टल में अध्ययन कर रही थी। इसी दौरान उसके अचानक लापता होने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से का...