गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला जिले में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। खास कर युवा वर्ग में आत्महत्या की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ती जा रही है। वर्ष 2024 में जहां कुल 120 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान गंवाई थी,वहीं 2025 के जनवरी से नौ सितंबर तक महज 250 दिनों में 107 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। यानी औसतन हर 56 घंटे में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। यह आंकड़ा जिले के लिए गंभीर खतरे की घंटी है। आत्महत्या करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या विद्यार्थियों और वृद्ध लोगों की है। छोटी-छोटी परेशानियों जैसे पॉकेट खर्च के लिए पैसे न मिलना,मोबाइल या बाइक न मिलना, नशा करने पर परिजनों की डांट,यहां तक कि मामूली विवाद भी युवाओं को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं। विद्यार्थी वर्ग में आत्महत्या की घटनाएं परिजनों को गहरे सदमे मे...