गुमला, सितम्बर 21 -- गुमला। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न ग्राम स्तर पर चिन्हित क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट में श्रमदान व साफ-सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुखिया और जल सहिया की अगुवाई में ग्रामीणों ने हाट-बाजार, धार्मिक स्थल, जल स्त्रोत और सड़कों की सफाई की। इस अभियान में महिला-पुरुष, युवा और किशोरियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। मौके पर पौधारोपण भी किया गया और ग्रामीणों ने पर्यावरण बचाने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...