गुमला, सितम्बर 19 -- गुमला हिटी। स्वच्छता सेवा अभियान के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों, सहिया-सेविका और कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।विशुनपुर अंचल कार्यालय परिसर में बीडीओ सुलेमान मुंडरी और सीओ शेखर वर्मा ने जल सहिया, सेविका, प्रखंड-कर्मियों और ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक फोकस ड्राइव चलाकर गांव, आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई करायी जाएगी।गुमला, सिसई, भरनो सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ-सीओ की मौजूदगी में श्रमदान, सफाई और स्वच्छता शपथ के कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहिया-सेविका और प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...