गुमला, जुलाई 7 -- गुमला। जिला मुख्यालय के चेटर अमृतनगर निवासी 24 वर्षीय अमित साहू की मौत शनिवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में हो गई। जानकारी के मुताबिक अमित देर शाम करीब आठ बजे जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क से कुछेक आगे सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर टकराने के बाद वहीं खड़ी ट्रक में अमित सीधे जा मारा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई, वहीं एक पैर भी टूट गया था। अमित के साथ बाइक पर बैठे उसका एक दोस्त भी जा गिरा और वह भी घायल हो गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने दोनों को रिम्स रेफर कर दिया। इधर रिम्स में इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर अवस्था में घायल उसका दोस्त अब भी रिम्स में इलाजरत है।

हिंदी हिन...