गुमला, जून 7 -- गुमला संवाददाता जिला मुख्यालय में शनिवार को मुस्लिम समुदाय ने पूरे उल्लास के साथ बकरीद का पर्व मनाया। शहर के सिसई रोड स्थित गुमला ईदगाह समेत कुल 13 स्थानों पर नमाज अदा की गई। नमाज के बाद अमन,चैन,भाईचारे और राज्य तथा देश की तरक्की के लिए विशेष दुआ मांगी गई। गुमला ईदगाह में बकरीद की नमाज जामा मस्जिद के इमाम की इमामत में अदा की गई। मौके पर मौलाना ऐनाम रब्बानी ने कहा कि यह त्योहार हजरत इब्राहिम और उनके पुत्र हजरत इस्माइल की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। यह बलिदान मानव इतिहास में अनुपम है और मुसलमानों को यह सिखाता है कि अल्लाह की राह में हर प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि बकरीद केवल एक धार्मिक रस्म नहीं,बल्कि मानवता, सेवा, समर्पण और भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने अपील की कि समाज के गरीब...