गुमला, जनवरी 19 -- गुमला, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह -2026 के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय के अलबर्ट इक्का स्टेडियम में गुमला इलेवन और रेजिडेंशियल सेंटर की टीमों के बीच विशेष फुटबॉल जागरूकता मैच का आयोजन किया गया। डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अगुवाई में आयोजित इस मैच का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से युवाओं और आम जनता तक यातायात नियमों के पालन का संदेश पहुंचाना था।सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन के संदेश के साथ खेल मैदान में अधिकारियों ने युवाओं को सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी के प्रति सजग किया। मैच के समापन पर डीटीओ जायसवाल, गुमला एसडीओ राजीव नीरज और जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को हेलमेट प्रदान किया और बाईक चलाते समय हेलमेट के महत्व पर जोर दिया। मौके पर लोगों को नेक नागरिक योजना, नशामुक्ति, मोबाइ...