गुमला, दिसम्बर 21 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के भरदा स्कूल के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार सिलाफारी हुंडरा टोली निवासी 60 वर्षीय भद्र उरांव और 65 वर्षीय जंबवा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार देर शाम की है।स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। जानकारी के अनुसार दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान भरदा स्कूल के समीप पीछे से आ रहे पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...