गुमला, सितम्बर 6 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय शुक्रवार को जश्ने आमदे रसूल की रोशनी में सराबोर रहा। मौके पर अंजुमन इस्लामियां की अगुवाई में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जश्ने आमदे रसूल अल्लाह ही अल्लाह, बीबी आमना के फूल अल्लाह ही अल्लाह जैसी नातों से पूरा शहर गूंज उठा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का 15वां सौ साला यौमे पैदाइश बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।जुलूस से पहले अहले सुन्नत समुदाय के अकीदतमंदों ने अपने-अपने घरों में फातिहाख्वानी की। इसके बाद विभिन्न मुहल्लों व कमेटियों के लोग कतारबद्ध होकर सुसज्जित अंदाज में जुलूस में शामिल हुए। इसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक की बड़ी संख्या मौजूद रही। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने जुलूस में शामिल अकीदतमंदों का फूल-मालाओं, शरबत, फल और मिठाइयों से स्वागत किया।टा...