गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला, संवाददाता। नगर परिषद की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में साफ-सफाई,नियमित फॉगिंग,स्ट्रीट लाइट मरम्मती, अतिक्रमण हटाने और राजस्व संग्रहण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाए तथा फॉगिंग कार्य नियमित रूप से संचालित हो। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती और खराब लाइटों को तत्काल बदलने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में नए बस स्टैंड निर्माण को लेकर अहम फैसला लिया गया। डीसी ने कहा कि लोहरदगा रोड पर लोहरदगा रूट के लिए अलग बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगर क्षेत्र में पार्किंग एरिया निर्माण पर भी बल दिया गया। राजस्व संग्रहण को लेकर उपायुक्त ने ...