गुमला, जनवरी 24 -- गुमला प्रतिनिधि जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कड़ाके की ठंड के बीच जिले का राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय नेत्री शकुंतला उरांव ने गुमला नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने जिले के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष सागर उरांव को लिखित आवेदन सौंपते हुए पार्टी समर्थित प्रत्याशी बनाए जाने की अपील की है।शकुंतला उरांव ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि गुमला नगर परिषद का अध्यक्ष पद महिला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं और इस दौरान पार्टी द्वारा दिए गए विभिन्न दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करती रही हैं। वर्तमान में वे प्रदेश भाजपा अनुसूचित ...