गुमला, जुलाई 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस स्कूल के समीप रविवार शाम करीब छह बजे जाजोदिया स्टोर के संचालक 50 वर्षीय विनोद जाजोदिया की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हमला उस वक्त हुआ जब विनोद पास की दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहे थे। मुहल्ले के ही एक युवक ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विनोद को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल गुमला लाया गया। जहां से रांची रिम्स रेफर किया गया। रिम्स ले जाने के क्रम में सिसई के पास उसकी मौत हो गई। पहले यह घटना सड़क दुर्घटना मानी जा रही थी,लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्या की पुष्टि की। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि हमला करने वाले युवक के साथ कुछ माह पूर्व विनोद जाजोदिया का विवाद हुआ था। मामला थाना तक पहुंचा था,लेकिन ...