गुमला, दिसम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कुहासे के कारण आम जनजीवन प्रभावित सा हो गया है। न्यूनतम तापमान आज 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और शाम की कड़ाके की ठंड और हवाओं ने लोगों को घरों में हीटर या अलाव के सहारे रहने को मजबूर कर दिया है।दिन के समय सूर्य की धूप से थोड़ी राहत जरूर मिलती है,लेकिन सूर्य ढलते ही ठंड का असर महसूस होने लगता है। कुहासे के कारण सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है, जबकि बाजार और सार्वजनिक स्थान सुबह-शाम सन्नाटे से खाली नजर आते हैं। दिन का तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस होने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन अधिकांश लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं।जिला प्रशासन ने भी ठंड से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है और चौक-चौराहों पर अलाव...