गुमला, सितम्बर 16 -- गुमला। जिला मुख्यालय के डिस्नरी मुहल्ला निवासी 25 वर्षीय गोलू भुईयां की सोमवार सुबह करीब आठ मुरली बगीचा तालाब में डूबने से मौत हो गई। सुबह करीब आठ बजे गोलू नहाने के लिए तालाब गया था। जहां गहरे पानी में जाने के बाद वह डूब गया। आस पास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...