गुमला, सितम्बर 24 -- गुमला संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय गुमला पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम मुरकुंडा निवासी दीपक कुमार साहू ने डीसी प्रेरणा दीक्षित को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के नाम पर उनसे कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त पैसे की मांग की गई।शिकायतकर्ता के अनुसार उसने ऑनलाइन आवेदन और निर्धारितRs.छह सौ का सरकारी शुल्क जमा किया। इसके बाद डीटीओ कार्यालय के कर्मचारी प्रदीप कुमार सोनी और जयकरण नामक कर्मी ने दो सौ रिश्वत लेकर कहा कि आवेदन ऑनलाइन कर दिया गया है। इतना ही नहीं डीएल कार्ड देने के लिए उससे दो हजार रूपये की अतिरिक्त मांग भी की गई। दीपक साहू ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सीधे जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका आरोप ...