गुमला, नवम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक गुरुवार रात बस स्टैंड रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह वाले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। चूंकि यह वर्तमान सत्र की अंतिम बैठक थी और अब चेंबर चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इसलिए बैठक में आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। निर्णय लिया गया कि 10 दिसंबर को आमसभा आयोजित की जाएगी। जिसके बाद चुनाव तिथि की औपचारिक घोषणा की जाएगी। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, पूर्व अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पूर्व अध्यक्षगण तथा पदाधिकारियों ने अध्यक्ष राजेश सिंह के कार्यकाल की सराहना की। वरीय उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल ने कहा कि राजेश सिंह का कार्यकाल चेंबर के इतिहास में यादगार रह...