सोनभद्र, सितम्बर 11 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में लगातार छापेमारी की कार्यवाही के बाद भी अवैध अस्पतालों का संचालन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी डा.गुलाब शंकर यादव व डा.कीर्ति आजाद बिंद ने गुरुवार को दुद्धी क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान दो पैथोलाजी अवैध चलते हुए पाया गया, जिसमें एक गुमटी में चल रहा था। दोनों को सील कर दिया गय। इसके अलावा पूर्व सील किए गए अस्पताल में मरीज भर्ती मिले। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। दुद्धी कस्बे में झोलाछाप नोडल के लगातार छापेमारी और नोटिस के बाद भी अवैध अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड व पैथोलजी सेंटरों का संचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले रविवार को सील अस्पताल राधा रानी में गुरुवार को जांच के दौरान भर्ती मरीज मिले। तीन मरीजों को आपरेशन...