लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के सेवई इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक पान दुकानदार पर लोहे की राड से हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। पीड़ित राम जितेश ने बताया कि वह 28 दिसंबर की रात अपनी गुमटी के पास सो रहा था। तभी नकाबपोश बंगाली नाम के व्यक्ति के साथ छह अन्य लोग आए और उन्होंने गुमटी पलट दी। इससे गुमटी के नीचे दबने से वह घायल हो गए। आरोप है कि विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। जिससे सिर फट गया। सिर में छह टांके लगे हैं। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...