बागपत, अक्टूबर 21 -- दीवाली पर हर ओर भक्ति की बयार बहती रही। सरूरपुर के प्राचीन गुफा वाले बाबा मंदिर पर चल रहे धार्मिक मेले में सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। पुलिस को व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पसीनें बहाने पड़े। श्रद्धालुओं ने बाबा का पूजन कर परिवारों की खुशहाली की मन्नतें मांगी। पुरा महादेव मंदिर मंदिर पर भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सरूरपुर गांव के प्राचीन गुफा वाले बाबा मंदिर पर दीवाली मेला गत 18 अक्तूबर को शुरू हुआ था। जिसका 21 अक्तूबर की सुबह समापन हो गया। मेले में बागपत के साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ और सोनीपत आदि स्थानों से काफी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। उन सभी ने बाबा का पूजन किया और परिवारों की खुशहाली की मन्नतें मांगी। सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ ट्रेफिक विजय चौधरी और कोतवाल डीके...