नई दिल्ली, जून 7 -- दिल्ली पुलिस ने शहर में गांजे (मारिजुआना) की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी बेहद शातिराना तरीके से आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर आ रहे थे और तस्करी के लिए तरबूज से भरे ट्रक का उपयोग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 348.176 किलोग्राम (लगभग साढ़े तीन क्विंटल) गांजा भी जब्त किया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 1.75 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर के सोनिया विहार इलाके में अंजाम दिया। पुलिस ने जिन दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इंतेजार मलिक (31) और रिजवान (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मलिक इस तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड है और एक बार पहले भी आंध्र प्रदेश में NDPS के तहत गिरफ...