बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बरौनी,निज संवाददाता। नगर परिषद बरौनी के वार्ड 20 फुलवड़िया गंज इमली घाट स्थित गुप्ता-लखमिनियां बांध पर करीब 5 से 7 मीटर की दूरी पर सड़क के दाहिने व बाएं किनारे पर दो बड़े-बड़े सुराख़ हो जाने से बांध पर खतरा मंडराने की आशंका बनी है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बांध के पश्चिम तरफ से आने पर सड़क के बाएं किनारे एक बड़ा सा सुराख़ हो जाने की जानकारी लोगों को उस समय लगी ज़ब शनिवार को एक निजी स्कूल के छोटे वाहन बच्चों को लेकर इसी रास्ते से गुज़र रहा था। इसी दौरान उक्त स्थान पर बने बड़े सुराख़ में जाकर वाहन फंस गया। वहीं दूसरी तरफ बाया नदी में पानी भी भरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से ज़िला प्रशासन से उक्त बांध का निरीक्षण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...