संभल, जून 1 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर शनिवार को नोडल अधिकारी अवनीश सक्सेना ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की गहराई से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने हीट वेव कोल्ड रूम की व्यवस्था देखी और कर्मचारियों से पूछा कि यदि किसी मरीज को लू लग जाए तो अस्पताल की क्या तैयारी है। इस पर कर्मचारियों ने बताया कि गर्मी से लू लगने की स्थिति में मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयाँ और व्यवस्था उपलब्ध हैं। इसके पश्चात उन्होंने इमरजेंसी रूम का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक दवाइयां मरीजों को नियमित रूप से मिल रही हैं या नहीं। उन्होंने महिला विंग का भी दौरा किया और डिलीवरी से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्द...