संभल, दिसम्बर 30 -- कस्बा गुन्नौर में 20 दिन में पांचवी मौत ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। सोमवार रात मोहल्ला टंकी निवासी एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक रात को खाना खाने के बाद आराम से सोया था। लेकिन कुछ देर बाद ही सीने में तेज दर्द उठा और चंद मिनटों में उसकी सांसें थम गईं। परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोहल्ला टंकी निवासी हफीज नोसे अली सैफी कारपेंटर की दुकान चलते थे। सोमवार शाम तक दुकान पर लकड़ी का कार्य करने के बाद खाना खाने के बाद सो गए। देर रात अचानक सीने में दर्द उठा। अनन फानन में परिजन उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुन्नौर सीएचसी प्रभारी डॉ. राजकिशोर ने बताया कि सर्दी में स्वास्थ्य का...