संभल, सितम्बर 8 -- थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने खेत में शहतूत के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटका देखा। सूचना मिलते ही गांव में भीड़ जुट गई। मामला संदिग्ध होने पर लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक यूनिट को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि मृतक का शव ईख के खेत के पास मिला। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। गांव वालों के मुताबिक मृतक पर तीन दिन पहले ही छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद से ही वह तनाव में चल रहा था। शव मिलने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिप...