कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- मिशन शक्ति-5 अभियान अंतर्गत मंगलवार को सिराथू के जानकीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को नेतृत्व एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी का अनुभव कराने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस पहल के तहत छात्रा गुनगुन को एक दिन का इंचार्ज प्रधानाध्यापक तो माही को एमडीएम प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान दोनों छात्राओं ने विद्यालय की प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन करते हुए अनुशासन, निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल का परिचय दिया। शिक्षिका शालिनी सिंह ने कहा कि ऐसी पहल से बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत बनाती हैं। विद्यालय परिवार ने छात्राओं का उत्साहपूर्वक सहयोग किया और उनकी भूमिका का स्वागत किया। शिक्षकों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियां बालिकाओं के व्यक्तित्व...