दरभंगा, जनवरी 2 -- दरभंगा नगर की गिनती सूबे के उन्नत निगमों में होती है। सरकार के बढ़ावे पर पहली बार महिला मेयर निर्वाचित हुई, पर शहर सिर्फ नाम के एक पिंक शौचालय है। पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार आशु बतलाते हैं कि निगम का सिस्टम मृतप्राय है। अधिकारी, मेयर, डिप्टी मेयर मनमौजी बने हैं। इसके कारण शहर समस्या ग्रस्त है। उन्होंने बताया कि वार्ड 47 के गुदरी बाजार में तीन अगल-अगल भूखंडों में करीब 30 कट्टे की जमीन निगम की संपत्ति है। इस पर वर्ष 2010 से सब्जी व फल मंडी निर्माण का प्रस्ताव तैयार है। इसके बावजूद निगम प्रशासन अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर मंडी बनाने की पहल नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि निगम के द्वारा अतिक्रमणमुक्ति अभियान की महज खानापूरी होती है। मेयर व अधिकारी पार्षदों की नहीं सुनते हैं। इसके चलते गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर ...