दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा,। हायाघाट थाना क्षेत्र के मनुपुर वार्ड 16 में गुरुवार की शाम दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। खेलने के क्रम में पांच वर्षीया बच्ची संध्या कुमारी पतीले में रखे खौलते हुए माड़ में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन संध्या को सुरहाचट्टी स्थित एक निजी क्लिनिक लेकर पहुंचे। इलाज शुरू होने के लगभग 20 मिनट के भीतर उसने दम तोड़ दिया। मृतका पोषण सहनी की बेटी थी। पुलिस ने शुक्रवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार, घटना शाम करीब 7. 30 बजे की है। घर में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान संध्या खौलते हुए माड़ में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। उन्होंने बताया कि वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वे परिवार ...