भदोही, जनवरी 13 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट रोड पर गुदरीपुर गांव के पास एक पुलिया के नीचे आठ माह के नवजात शिशु का शव पाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर उसे कब्जे में लिया। उक्त गांव में सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच करीब आठ माह के शिशु का देखा तो अवाक रह गए। जिसकी खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। इस बीच, काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष इकठ्ठा हो गए। इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गत एक माह के अंदर यह तीसरी घटना है। जबकि पांच माह में यह चौथी। इसके पहले भी क्षेत्र में बच्चों का शव मिला था। वहीं, बीते दिनों थानीपुर गांव, माधोरामपुर, गिर...