पाकुड़, दिसम्बर 18 -- गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट को कृषि एवं पोषण के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में संचालित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट को कृषि एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ट्रस्ट को "एग्री मार्केट लायजन एवं फॉरवर्ड लिंकेज चैंपियन अवार्ड" के रूप में नेशनल न्यूट्रिशन एवं बायोफोर्टिफिकेशन स्केलिंग वर्कशॉप, नई दिल्ली में प्रदान किया गया। कार्यशाला का आयोजन हार्वेस्टप्लस सॉल्यूशंस द्वारा किया गया था। गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट को यह सम्मान किसानों को बाजार से सशक्त जोड़ने, टिकाऊ कृषि मूल्य श्रृंखला मजबूत करने, और बायोफोर्टिफाइड फसलों के सफल संवर्धन एवं प्रसार में योगदान के लिए प्रदान किया गया है। उक्त एफपीसी द्वारा जिंक युक्त गेहू...