किशनगंज, दिसम्बर 26 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता स्टेट हाइवे 99 अंतर्गत एलआरपी चौक से हड़वाडांगा (दिघलबैंक ) तक जारी सड़क चौड़ीकरण निर्माण के तहत मेन रोड बहादुरगंज स्थित सत्तर के दशक में निर्मित ईंटा पीलर के सहारे खड़े पुनाना गुणा पुल को जमींदोज कर आरसीसी नया पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने गुणा धार पुराने पुल को आवागमन के लिए जोखिम पुर्ण बताकर नया आरसीसी पुल की आवाज बुलंद करता रहा था। स्टेट हाइवे सड़क चौड़ीकरण परियोजना में दशकों पुराना गुणाधार पुल के स्थान पर आरसीसी नया पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद राहत महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार आने वाले वर्ष 2026 में नया पुल निर्माण होने से सुगम आवागमन में बड़ी राहत मिलना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...