देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सोंदा में बन रहे नाले की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल के बीच गुरुवार को नाले पर नगर पालिका का बुलडोजर चल गया। जेई ने मौके पर पहुंच कर नाले की दीवार को जेसीबी लगाकर गिरा दिया। साथ ही गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराने की ठेकेदार को हिदायत दी है। सोंदा में नाला का निर्माण चल रहा है। निर्माण के दौरान ही कुछ दिन पहले नाला की दीवार टूट गई। नाला टूटने की शिकायत मिलने के बाद गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे और शिकायतें अधिकारियों तक पहुंचने लगी। इसके बाद नगर पालिका के जिम्मेदारों ने इसका निरीक्षण किया। गुरुवार को जई पूजा शुक्ला मौके पर पहुंची और जांच की। साथ ही जेसीबी लगाकर नाले के दीवार को गिरवा दिया। नाला की दीवार तोड़े जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। लोगों का कहना है कि प्रकरण की जांच ह...