जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से संचालित वीणापाणि पाठशाला बारीडीह में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा कि इस विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है। यहां कार्यरत शिक्षक अत्यंत गुणी और समर्पित हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मजबूत नींव देने में जुटे हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। समीपवर्ती विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। हिन्दुस्तान मित्रमंडल विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी ने कहा कि वीणापाणि पाठशाला से जुड़े छात्रों का परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहा है, जिससे इसकी गुणवत्ता साबित होती है। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय ताइक्वा...