अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय की प्लानिंग बोर्ड की बैठक कुलपति प्रो. पीके दशोरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं अधोसंरचना विकास से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें कई नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आधुनिक अधोसंरचना का विकास करना है, जिससे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विकास कार्य विश्वविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। कुलसचिव ब्रिगेडियर डा. समरवीर सिंह ने पूर्व में हुई प्लानिंग बोर्ड बैठक की कार्रवाई की पुष्टि कराई। पिछली बैठक में लिए गए नि...