बांका, दिसम्बर 30 -- बांका। एक संवाददाता सोमवार को पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र बांका में चल रहे विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग-1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी विभाग बांका एवं बाराहाट के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान विधायक ने बांका और बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में संचालित दर्जनों ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। विशेष रूप से शंकरपुर से जलमडय तक लगभग 16 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई। इस सड़क के बन जाने से आधे दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्मा...