पटना, दिसम्बर 19 -- विभाग का पदभार संभालने के अगले ही दिन शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने पुल परियोजनाओं की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि सड़क परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व समय पर पूरी की जाए। समीक्षा बैठक में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) की योजनाओं की जानकारी मंत्री को दी गई। मंत्री ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कार्यों को तेज गति से पूरा करना होगा। इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं। कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधीन क्रियान्वित मेगा परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। डॉ. जायसवाल ने परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश...