रांची, सितम्बर 12 -- तोरपा, प्रतिनिधि। शिक्षा सबके लिए जरूरी है। ऐसे में हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। यदि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहता है तो यह हम सभी की विफलता होगी। उक्त बातें विधायक सुदीप गुड़िया ने शुक्रवार को श्री हरि हाई प्लस टू विधालय में आयोजित अभिभावक शिक्षक बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा शिक्षा सबसे अनमोल रत्न है। इसे कोई हमसे चुरा नहीं सकता है। उन्होंने कहा अभिभावक आधा पेट खाना खायें पर बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। उन्होंने कहा हेमंत सरकार शिक्षा की गुणवता को सुदृढ बनाने के लिए निरंतर कार्य रही है। सरकार का प्रयास है गुणवतापूर्ण शिक्षा सभी को मिले। विधालय के शिक्षक व अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, जिला ...