रुडकी, दिसम्बर 30 -- मंगलौर। अविरल गंगा शाखा ने गुड मंडी में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान के तहत बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य करीब पांच सौ वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे रात्रि एवं कोहरे में वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। वाहन चालकों में स्टीकर के प्रति काफी उत्साह रहा और वो खुद से भी वाहनों पर लगाने में सहयोग करते दिखे। सभी सदस्यों ने सड़क सुरक्षा के प्रति एवं कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...