नई दिल्ली, मई 29 -- केंद्र सरकार ने चंपारण, बांका, पटना सहित बिहार के 20 जिलों में सड़क-पुल के निर्माण से जुड़ी 367.94 करोड़ की योजनाओं की मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इन योजना की डीपीआर भी मंजूर हो गई है। इन योजनाओं से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने बिहार के गांवों का कायाकल्प करने वाली निर्माण योजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। सम्राट चौधरी ने बताया कि 367.94 करोड़ की योजना में बिहार सरकार 153.94 करोड़ खर्च करेगी। पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड में नारा नदी पुल से खतौनी रोड तक 268.32 मीटर लंबे आरसीसी पुल के निर्माण को 23.6079 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यह भी पढ़ें- बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 31 मई तक कहां-कहां बरसेंग...