राहुल मानव, नवम्बर 24 -- दिल्ली में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अगले एक महीने के अंदर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तरफ से हॉट एयर बैलून की सुविधा प्रदान करने की योजना है। इसके लिए डीडीए प्रशासन मंगलवार को सराय काले खां के पास यमुना के तटवर्ती क्षेत्र बांसेरा पार्क में हॉट एयर बैलून का ट्रायल रन किया जाएगा। मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे बांसेरा में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की उपस्थिति में ट्रायल रन होगा। दिल्ली में चार स्थानों पर हॉट एयर बैलून की सुविधा मिलेगी। डीडीए की कॉमनवेल्थ गेम्स परिसर, सूरजमल विहार में यमुना खेल परिसर, बांसेरा पार्क व असीता पूर्वी पार्क में हॉट एयर बैलून की सुविधा प्रदान होगी।इतनी ऊंचाई से देख सकेंगे दिलकश नजारे डीडीए अधिकारियों ने बताया कि हॉट एयर बैलून आम तौर पर 500 फीट से तीन हजार फीट तक की ऊंचाई...