प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। सुलेमसराय में लगभग ढाई साल पहले अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी अंगरक्षकों की दिनदहाड़े हत्या के मामले में वांछित गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ गुरुवार को गैंगस्टर न्यायालय से गैरजमानती वारंट जारी हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की कई राज्यों में तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इन तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। 24 फरवरी 2023 को अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी अंगरक्षकों की उनके घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपियों में गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल और उनके एक अंगरक्षक पर बम फेंके, जबकि अरमान व साबिर ने दूसरे अंगरक्षक संदीप निषाद पर राइफल और पिस्तौल से गोलियां चलाई थीं। घटना में पुलिस ने अतीक अहमद के गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों गुड्डू मुस्लिम, अरम...