लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं बदहाल हैं। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी की सुस्ती का खामियाजा ग्रामीण मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। गुडंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक पुरुष का स्टोर रूम में सोते वक्त का वीडियो वॉयरल हुआ है। लेबर रूम में एक महिला के सोने का भी वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। गुडंबा सीएचसी में अव्यवस्था हावी है। बीते बुधवार को सीएचसी में स्टाफ नर्सों व डॉक्टर में नोकझोंक हुई। पीड़ित स्टाफ नर्सों ने सीएमओ डॉ. एनबी सिंह से दफ्तर आकर गुहार लगाई। इसके बावजूद अभी तक कुछ नहीं हुआ। शुक्रवार को लेबर व स्टोर रूम में एक महिला व पुरुष के सोते हुए वीडियो वायरल हुआ। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि वीडियो काफी पुराना है। इसमें जिस पुरुष को सोते ह...