सीवान, जुलाई 7 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से शनिवार की देर रात दो छात्राएं विद्यालय से सुरक्षाकर्मियों और वार्डेन को चकमा देकर अचानक गायब हो गईं। छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि दोनों छात्राएं बाउंड्री फांदकर भाग गई हैं। खबर मिलने पर प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अफसरों के हाथ पांव फूलने लगे। यहां पर 6वीं से 8वीं तक की करीब 90 छात्राएं पंजीकृत हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विद्यालय पर पहुंच मामले की जांच की। घटनाएं बाद पुलिस में टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी और महज दो घंटे के अंदर दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने कहा कि वार्डन और चौकीदार की बड़ी चूक है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...