सीवान, जनवरी 8 -- गुठनी, एक संवाददाता। जिले में बढ़ती ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। इसका खासा असर मजदूर तबके के लोगों पर पड़ रहा है। ठंड के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वो सभी दर-ब-दर भटकने को मजबूर हैं। रोजगार नहीं मिलने के कारण मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इस समय पड़ रही सर्दी व गलन के चलते बहुत से लोगों ने मकान आदि बनवाने के काम पर ब्रेक लगा दिए है। उनका मानना है कि धूप न निकलने एवं बरसात की संभावना के चलते काम में व्यवधान आ जाता है। इधर गलन व शीत लहर के कारण मजदूर भी पूरी क्षमता से काम नही कर पा रहे है। इसलिए इस खराब मौसम के दौरान काम न कराने में ही भलाई है। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कमी से बढ़ी समस्याएं दरौली विधानसभा में पड़ने वाले तीन प्रखंड मुख्यालयों आंदर, गुठनीं और दरौली के चट...