नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मंगोलपुरी इलाके में रविवार देर रात मामूली गुटखे के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दोस्तों ने मिलकर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। राज पार्क थाना पुलिस ने सोमवार को नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मंगोलपुरी के क्यू ब्लॉक निवासी 25 वर्षीय विकास यादव के रूप में हुई है। नशे की लत के कारण वह बीते कुछ वर्षों से इलाके के एक रैन बसेरे में रहता था, जहां उसकी दोस्ती नरेश और एक नाबालिग से हुई थी। तीनों साथ में नशा करते और गुटखा आदि खाते थे। रविवार देर रात तीनों शराब पी रहे थे, तभी नरेश ने विकास से उधार लिए गुटखे का हिसाब मांगा। इस पर विकास के मना करने से झगड़ा भड़क गया। आरोप है कि नाबालिग ने विकास को पीछे से पकड़ा और नरेश ने चाकू से उस पर वार कर दि...