बांदा, सितम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता गुटखा के लिए रूपये न देने से नाराज दो लोगों ने किशोर को लाठी से पीट कर घायल कर दिया। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। हमलावर फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरवां थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव निवासी 15वर्षीय आशीष पुत्र राजकुमार मंगलवार की सुबह घर से कुछ दूर स्थित मंदिर में बैठा था। इसी बीच किशोर उम्र के दो साथी उसके पास पहुंच गए। आशीष से गुटखा खाने के लिए रुपये मांगने लगे। आशीष ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर आशीष से विवाद हो गया। दोनों लेागों ने आशीष को डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों लोग मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में आशीष घर पहुंचा और पिता को बताया परिजन उसे लेकर थाने गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी। प...