कानपुर, जून 9 -- गुजैनी के जरौली गांव में सोमवार शाम एक युवक का घर से 200 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इलाकाई लोगों ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक ने साक्ष्य संकलन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शरीर पर जले और खरोंच के निशान मिले हैं। जरौली गांव निवासी 46 वर्षीय कमलेश गौतम तात्या टोपे नगर में फोल्डिंग बनाने वाले कारखाने में काम करता था। परिवार में पत्नी अन्नू, बेटे अभिषेक, अमन और बेटी संजना है। बेटे अभिषेक ने बताया कि रविवार दोपहर पिता के शराब पीकर आने पर मां से उनका झगड़ा हुआ। इसके बाद मां बहन को लेकर नानी के यहां कानपुर देहात के अकबरपुर चली गई। घर पर दोनों भाई और पिता थे। रोजाना वह साइकिल से काम पर जाते थे। साइकिल पंचर होने के कारण सोमवार सुबह 8:30 बजे वह...