हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। हाथरस जिले को बने दशकों गुजर गए हैं, लेकिन आज भी यहां के उधोगों व उधमियों को ट्रांसपोर्ट नगर का इंतजार है। औधौगिक नगरी में टीपी नगर न होने के कारण कारोबारी माल के आवागमन में दिक्कतें झेल रहे हैं। साथ ही वाहन फुटपार्थो पर खड़ा रहे हैं। चालान का खामियांजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ रहा है। जिले में हर रोज एक हजार लोड वाहनों से माल का अवागमन होता है। इसके बाद भी टीपी नगर बनाने पर कोई ध्यान नहीं है। इस कारण यहां के उधोग रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। हाथरस को जिला बने 28 साल का समय बीत गया। जिला बनने के साथ ही यहां ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी, लेकिन अभी तक हाथरस में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बन सका है। हाथरस में हींग, रंग गुलाल, हैंडलूम और पावर लूम, रेडीमेड गारमेंट्स, दाल जैसे कई उद्योग अपनी पहचान देशभ...