भभुआ, दिसम्बर 31 -- नव वर्ष के स्वागत में सजाए गए हैं शहर के होटल, पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल, पिकनिक मनाने को ले बाजार से की खरीदारी मुंडेश्वर मंदिर और धाम परिसर को सजाया, एक लाख भक्तों के आने की संभावना बोले कैमूर के युवा, नव वर्ष पर नाचेंगे, गाएंगे, झुमेंगे, धूम मचाएंगे और क्या मटन, चिकेन, मछली, खोवा, पनीर, मशरूम, हरा मटर, प्याज की बढ़ गई मांग 12 बजे रात के बाद युवा करेंगे आतिशबाजी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। गुजरे साल 2025 को अलविदा कर युवा नव वर्ष 2026 का झूमकर स्वागत करेंगे। तब इनके उत्साह के आगे ठंड बेअसर हो जाएगी। इसको लेकर होटल, पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल आदि को सजाया गया है। मंुडेश्वरी मंदिर की खास सजावट की गई है। मां मुंडेश्वरी न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पहली जनवरी को एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आ...