अहमदाबाद, अगस्त 21 -- गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए उनको मिलने वाले न्यूनतम मासिक वेतन की राशि को दोगुनी से ज्यादा कर दिया है। अदालत ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपए महीने से बढ़ाकर 24,800 रुपए कर दिया, वहीं सहायिकाओं का वेतन 5,500 रुपए से बढ़ाकर 20,300 रुपए कर दिया है। यानी अब इन कर्मचारियों को इससे कम वेतन नहीं मिलेगा। इस दौरान कोर्ट ने वेतन में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इन कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बदले वर्तमान में उन्हें मिल रही राशि को बेहद मामूली बताया और इसे संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन भी बताया। जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वचाहानी की पीठ ने राज्य और केंद्र स...