अहमदाबाद, दिसम्बर 22 -- गुजरात एटीएस और कच्छ पूर्वी पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में रोहित गोदारा-नवीन बॉक्सर गैंग के एक कथित शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा में भिवानी कोर्ट परिसर के अंदर हुई गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में वॉन्टेड था। इसके साथ ही उसके एक मददगार दिनकेश उर्फ ​​काली गर्ग को भी हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शार्पशूटर की पहचान हरियाणा के ककरोली निवासी विकास उर्फ गोलू श्योराण के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि विकास उर्फ गोलू की गतिविधियों और उसके छिपने के ठिकाने से जुड़ी विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद उसे गुजरात के कच्छ जिले के रापर कस्बे से गिरफ्तार किया गया। गुजरात एटीएस द्वारा जारी बयान में कहा गया, "विकास उर्फ गोलू रोहित गोदारा-नवीन बॉक्सर ...